सिलीगुड़ी, 22 फरवरी (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना की पुलिस ने मोबाइल छिनतई के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम विकास महतो (21), रोशन लामा (20) और सुशांत राणा (21) है। तीनों युवक तीन नंबर वार्ड के गुरुंग बस्ती के निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा खपरैल मोड़ इलाके की रहने वाली एक युवती गत 19 तारीख को काम के बाद घर लौट रही थी। युवती का आरोप है कि तभी मल्लागुड़ी संलग्न इलाके में बाइक सवार तीन युवकों ने मोबाइल छिनतई कर लिया। जिसकी शिकायत युवती ने बुधवार को थाने में दर्ज करवाई।शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से मोबाइल छिनतई करने वाले बाइक की शिनाख्त कर लिया। इसके बाद बुधवार देर रात बदमाशों को गुरुंग बस्ती इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी तीनों बदमाशों को पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।