सिलीगुड़ी हत्याकांड मामला: आरोपियों की कड़ी सजा की मांग में स्थानीय निवासियों ने एनजेपी थाने में सौंपा ज्ञापन

सिलीगुड़ी, 21 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 35 में हुए हत्या को लेकर आरोपियों की कड़ी सजा की मांग में स्थानीय निवासियों ने एनजेपी थाने में सामूहिक ज्ञापन सौंपा है। 
गुरुवार की रात सिलीगुड़ी के 35 नंबर वार्ड तथा राय पाड़ा के निवासियों ने हाथों में तख्तियां लेकर थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इसके बाद एनजेपी थाने के ओसी निर्मल दास को एक ज्ञापन भी सौंपा।
मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि हत्या के अगले दिन आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई थी। आरोपियों पर कई संगीन आरोप हैं। आखिर कैसे पुलिस की नजरों से बचकर दोषियों ने जलपाईगुड़ी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। यह पुलिस की लापरवाही है। उनके खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। इसलिए स्थानीय लोगों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahiscasibom resmi girişcasibom