सिलीगुड़ी म्यूजिक सोसाइटी एंड वेलफेयर ने कलाकारों के लिए लोगों से लगाई मदद की गुहार

सिलीगुड़ी, 12 जून (नि.सं.)। लाॅकडाउन का काफी असर शहर के संगीत कलाकारों पर भी पड़ा है। लेकिन अब तक इनके समस्यों का कोई समाधान नहीं हुआ है।


शुक्रवार को सिलीगुड़ी म्यूजिक सोसाइटी एंड वेलफेयर के अध्यक्ष आशीष बनर्जी और महासचिव बबलू तालुकदार ने कहा कि आज कलाकारों सिर्फ नाम के लिए ही रह गये है, उन्हें वह सम्मान नहीं मिल रहा है जिसके वे हकदार हैं। लेकिन, लाॅकडाउन के कारण अब उन्हें आर्थिक समस्याएं से गुजरना पढ़ रहा है। इस स्थिति में भी उनका संगठन यथासंभव गरीब कलाकारों तक लगातार मदद पहुंचने की कोशिश कर रहा है। एक तरफ जहां सरकार से इन कलाकारों की मदद करने की अपील की गयी हैं, तो दूसरी तरफ वे आम लोगों से भी आवेदन कर रहे है की उनकी मदद करें।

संस्था की ओर से एक बैंक अकाउंड का नंबर दिया गया हैं (502102011115223, IFSC ubin0550213) जो लोग इन जरूरतमंद कलाकारों की मदद करना चाहते हैं वे बैंकों के माध्यम से पैसा जमा करके उनकी मदद कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Casibom GirişJojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme BonuslarCasibom Giriş