सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से 8 नंबर वार्ड में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में माताओं के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को भी वैक्सीन की खुराक दी गयी।
बताया गया है कि शिविर में आज करीब 200 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने इस शिविर का जायजा लिया।