सिलीगुड़ी,29 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम ने मोहन बागान एवेन्यू रोड के सौंदर्यीकरण के लिए पहल की है। आज नगर निगम के मेयर गौतम देव ने जायजा लेने पहुंचे। सिलीगुड़ी नगर निगम सिलीगुड़ी फुटबॉल प्रशंसकों की लंबे समय से प्रतीक्षित उम्मीद को पूरा कर रहा है।
मोहन बागान समर्थकों का अनुरोध ध्यान में रखते हुए महानंदा ब्रिज के नीचे की सड़क का नाम मोहन बागान एवेन्यू रखा गया। वहीं, ईस्ट बंगाल समर्थकों के आग्रह पर कंचनजंघा स्टेडियम के पास वाली सड़क का नाम ईस्ट बंगाल रोड कर दिया गया है।
जिससे दोनों टीमों के समर्थक काफी खुश हैं। नगर निगम ने इस बार मोहन बागान एवेन्यू रोड के सौंदर्यीकरण की पहल की है। इसी क्रम में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने आज मोहन बागान एवेन्यू रोड का दौरा किया। आज उन्होंने सभी पहलुओं का जायजा लिया।