सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर की 80वीं पुण्यतिथि मनाई गई। आज बाघाजतिन पार्क स्थित रवींद्र मंच पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से रवींद्रनाथ टैगोर की 80वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव, प्रशासक मंडली के सदस्य रंजन सरकार और विवेक वैद ने रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गौतम देव ने कहा कि हमने पीडब्ल्यूडी से महात्मा गांधी मोड़ (एयरव्यू मोड़) का स्थान मांगा है। वहां रवींद्रनाथ की मूर्ति स्थापित की जाएगी,जो राज्य की सर्वश्रेष्ठ मूर्तियों में से एक होगी।