सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (नि.सं.)। रवींद्रनाथ टैगोर की 81वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जा रही है। आज सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से बाघाजतिन पार्क में रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि मनाई गई। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद, पार्षदों समेत अन्य लोगों ने रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शहर के कई संगठनों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कवि रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि मनाया है। साथ ही सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने भी बाघाजतिन पार्क में कवि रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मेयर गौतम देव ने कहा कि 22 श्रवण से पहले सरकार की मंजूरी आयी थी। बहुत जल्द हम महात्मा गांधी मोड़ पर शाखा में रवींद्रनाथ के पूर्ण चित्र का अनावरण करेंगे। यह काम कोलकाता के प्रसिद्ध मूर्तिकार के साथ किया जाएगा।