सिलीगुड़ी, 21 फरवरी(नि.सं.)।सिलीगुड़ी में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पूरे सम्मान के साथ मनाया गया। मेयर गौतम देव ने बाघाजतिन पार्क में शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में सम्मान के साथ मनाया जा रहा है।
सिलीगुड़ी नगर निगम ने भी बाघाजतिन पार्क में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इस दिन को मनाया। 21 फरवरी को नगर निगम ने बांग्ला भाषा के अधिकारों के लिए संघर्ष में शहीदों की याद में शहीद बेदी का निर्माण किया।
आज मेयर गौतम देव सहित मेयर परिषद और अन्य लोगों ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए है। विशिष्ट लोगों ने आज के दिन के महत्व पर प्रकाश डाला।