सिलीगुड़ी, 28 जनवरी (नि.सं.)। इस वर्ष का पहला मासिक बोर्ड मीटिंग मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में आयोजित किया गया। मासिक बोर्ड मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस ने एनआरसी, सीएए और एनपीआर का विरोध में प्रस्ताव पेश किया।
नगरनिगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य प्रस्ताव का समर्थन करते हुए चर्चा को आगे बढ़ाने को कहा। इस दौरान एनआरसी, सीएए और एनपीआर का समर्थन करते हुए पार्षद खुशबू मित्तल ने मासिक बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार कर दिया।
बाद में तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों ने भी मीटिंग के अंत मेें भेदभाव का आरोप लगाते हुए मीटिंग का बहिष्कार कर दिया। उन लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के आवंटन राशी से नगर निगम चुन-चुन कर अपने वार्डाें मेें ही विकास कार्य पर जोर दे रहे है, अन्य वार्ड आज भी विकास कार्य से वंचित है।