सिलीगुड़ी, 22 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगर की ओर से राजा राममोहन राय की 251वीं जयंती पूरे सम्मान के साथ मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम 12 नंबर वार्ड के राजा राममोहन राय सरानी में आयोजित किया गया।
नगर निगम के मेयर गौतम देव, मेयर परिषद माणिक दे, बोरो चेयरमैन मोहम्मद आलम खान,12 नंबर वार्ड के पार्षद वासुदेव घोष सहित अन्य लोगों ने राजा राममोहन राय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में नगर निगम में एक कार्यक्रम के माध्यम से राजा राममोहन राय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।