सिलीगुड़ी, 27 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत उत्पल नगर के 2 नंबर गली में बीते रात बदमाशों ने एक बंद पड़े घर में हाथ साफ कर दिया है। घटना का खुलासा आज सुबह हुई है।घर के मालिक के छोटे भाई राजेश प्रसाद ने बताया कि गत 13 जनवरी को उनके बड़े भाई अमरेश प्रसाद किसी काम के सिलसिले में बिहार गये है। तब से वे घर की देख रेख कर रहे है। अचानक आज सुबह उनकी मां घर के मुख्य गेट का टाला टूटा देखा। इसके बाद मां ने इसकी जानकारी मुझे दी। जब वे घर पंहुचा तो देखा कि घर का चारों कमड़े का दरवाजा टुटा है और समान उलट – पलट है। इसके बाद उन्होंने आनन – फानन में पहले पुलिस और फिर अपने बड़े भाई को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घर से चोरों ने टीवी, लैपटॉप, सोना के जेवरात, एक बाइक और एक स्कूटी सहित और भी कई कीमती समानों पर अपना हाथ साफ़ किया है। चोरी हुई समानों का अनुमानित कीमत दस लाख रूपये है। वहीं , घटना के बाद प्रधाननगर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के उत्पल नगर के एक घर में लाखों की चोरी
27
Jan
Jan