सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। शहीद वेदी को पूर्ण मर्यादा के साथ नये रूप से सजाया जाएगा।'भारत छोड़ो आंदोलन' के 81वें वर्ष मनाने के दौरान सिलीगुड़ी के मेयर गौतत देव ने इसकी जानकारी दी है। 8 अगस्त 1942 को गांधीजी ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' का आह्वान किया था। आज सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से 81वां 'भारत छोड़ो आंदोलन' दिवस मनाया गया।
सिलीगुड़ी थाने संलग्न इलाके में मेयर समेत अन्य अधिकारियों ने शहीद वेदी पर फूल चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया। इस दौरान डिप्टी मेयर रंजन सरकार, कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया सहित अन्य पार्षद मौजूद थे। इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि शहीद वेदी का लंबे समय से ठीक से रखरखाव नहीं किया गया है। इस बार शहीदों को पूरा सम्मान देने के लिए शहीद वेदी को सजाया जाएगा।