सिलीगुड़ी, 8 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में डेंगू से एक युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद सीपीआईएम ने सिलीगुड़ी नगर निगम पर डेंगू से जुड़ी जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए आज विरोध जताया।
इस दिन सीपीआईएम तीन नंबर एरिया कमेटी ने डेंगू की स्थिति को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। सीपीआईएम तीन नंबर एरिया कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से वार्ड में कितने लोग डेंगू से प्रभावित हुए हैं और नगर निगम की ओर से डेंगू से निपटने के लिए क्या-क्या उपाय किये जा रहे है। इसकी जानकारी देने की मांग की है।
मुंशी नुरुल इस्लाम ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम डेंगू को उतना महत्व नहीं दे रहा है जितना अन्य गतिविधियों को दे रहा है। नतीजा शहर में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने डेंगू पर नियंत्रण करने के लिए कदम उठाने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने सड़क पर उतरने की धमकी दी।