सिलीगुड़ी, 03 फ़रवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के नये भवन का आज आधारशील रखा गया है। लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से इस नए भवन का कार्य शुरू किया गया है। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन अशोक भट्टाचार्य ने बताया कि जिस तरह सिलीगुड़ी नगर निगम की परिसेवा बढ़ रही है। उसी प्रकार कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ रही है।
जिसे देखते हुए एक नये भवन की बेहद आवश्यकता थी। उन्होनों आगे कहा कि राज्य सरकार ने रुपये देने के बाद फिर से रुपये वापस ले लिया है। जिसके चलते लोन लेकर फिलहाल इस भवन का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम की इस नये भवन के साथ ही साथ ई-सेवा केंद्र और एक डिजास्टर मैनेजमेंट केंद्र का भी निर्माण कार्य शुरू किया गया है। वहीं, तकरीबन 9 महीने के भीतर इस नये भवन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा