सिलीगुड़ी, 15 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में फुटपाथ से लेकर सड़कों पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसके के खिलाफ एक बार फिर सिलीगुड़ी नगर निगम ने अभियान तेज किया है। आज पुलिस की मौजूदगी में सिलीगुड़ी के अस्पताल मोड़ एवं कचहरी रोड से अवैध कब्जा हटाने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने अभियान चलाया।
गौरतलब है कि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सामने कई दिनों से फुटपाथ दखल कर दुकान बनाए गए गए है। इस से पहले वहां से दुकानों को हटाया गया था। लेकिन फिर से दुकानें सज गयी। उधर, कुछ दिन पहले इस मुद्दे को लेकर रोगी कल्याण समिति की बैठक के दौरान मेयर गौतम देव ने चिंता व्यक्त की थी।
वहीं, आज सिलीगुड़ी नगर निगम ने अभियान के दौरान अस्पताल के सामने से ऐसे दुकानों को हटा दिया है। साथ ही अवैध रूप से कब्जा किए कई दुकानों को तोड़ भी दिया गया। इसके अलावा कचहरी रोड में सड़क के दोनों तरफ अवैध दुकानों को हटाते हुए अतिक्रमण मुक्त किया गया है। दूसरी तरफ इसे लेकर होकरों ने रोष जागीर की है।