सिलीगुड़ी, 13 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के रवींद्रनगर मछली व्यवसायियों के लिए नई योजना बनाई है। 21 नंबर वार्ड के रवींद्रनगर इलाके में लंबे समय से मछली व्यवसायी सड़क किनारे मछली व्यवसा कर रहे है। जिससे आम लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मेयर गौतम देव मछली व्यवसायियों के लिए स्थायी जगह और आम लोगों के लिए वैकल्पिक सड़क बनाने पर विचार कर रहे हैं। आज गौतम देव ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ रवींद्रनगर इलाका स्थित मछली बाजार का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मछली बाजार इलाके के कुछ जमीन व्यवसायी समिति और कुछ जमीन नगर निगम की है।