सिलीगुड़ी, 15 जून (नि.सं.)। लगातार हो रही बारिश के कारण सिक्किम का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, तीस्ता ने भयानक रूप धारण कर लिया है। उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति से निपटने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम तैयार है। यह बात मेयर गौतम देव ने शनिवार को बैठक के बाद कही।
मालूम हो कि चुनाव संहिता हटने के बाद गौतम देव ने शनिवार को ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम के बाद मेयर आपात बैठक में शामिल हुए। बैठक में डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि सिक्किम में लगातार हो रही बारिश के कारण तीस्ता का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इसके लिए लॉक गेट को खुला रखा गया है। वहीं, पानी में कई चीजें बह कर आ रही है। जिससे परेशानी हो रही है।
जिसे देखते हुए नगर निगम हर संभव खतरे से निपटने के लिए तैयार है। ऐसे में पेयजल की समस्या नहीं हो, इसलिए वार्ड-वार्ड में पानी टंकी से समस्या का समाधान किया जायेगा। जरूरत पड़ने पर पीएचई की मदद से पानी के पाउच दिए जाएंगे।