सिलीगुड़ी, 13 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना के कारण पूरे देश को लाॅकडाउन कर दिया है। वहीं, सिलीगुड़ी के लोग लाॅकडाउन को उल्लंघन कर रहे है। इसी को देखते हुए केंद्र ने चिठ्ठी लिखा है। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्ट्चार्य चिठ्ठी मिलने के बाद से चिंतित है।
मेयर अशोक भट्टाचार्य ने सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के सभा कक्ष में एक पत्रकार सम्मेलन कर बताया कि सिलीगुड़ी के लोगों को रोजाना लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखा जा रहा है। बिना किसी काम के ही बाजार से लेकर सड़कों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इस पूरे घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र ने सिलीगुड़ी नगर निगम को चिठ्ठी भेजा है।
उन्होंने कहा कि हमने भी इस मामले को गंभीरता से देखने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकार को चिठ्ठी लिख निगम को रिवेन्यू उठाने के लिए इजाजत देने की मांग करेंगे।जो एक महीने से बंद है। अगर सरकार अनुमति देते है तो सोशल डिस्टेंस व ऑन लाइन के माध्यम रिवेन्यू उठाया जायेगा। जिससे कर्मचारियों को वेतन देने में असुविधा नहीं होगी।