सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के एनजेपी स्टेशन में एक चाय विक्रेता ने अपने आप को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।स्थानीय वाहन चालकों ने कहा कि उक्त चाय विक्रेता का नाम राजू है।
वह आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे स्टेशन के प्रवेश द्वार के सामने मिट्टी का तेल डाल कर अपने शरीर पर आग लगा ली। वहीं, घटना को देखते ही यात्री व वाहन चालक घटनास्थल पर पहुंचे। एक वाहन चालक ने तिरपाल से आग को बुझाया। इसके बाद आरपीएफ की ओर से एम्बुलेंस को जानकारी दी गयी। उक्त चाय विक्रेता को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
हालांकि, राजू ने क्यू आत्यहत्या करने की प्रयास की है वह अब तक ज्ञात नहीं हो पाई है। स्थानीय चालकों ने कहा कि राजू एनजेपी स्टेशन पर ही रहता है और वहां ही चाय बेचता है। लाॅकडाउन के कारण पिछले कुछ महीनों से चाय की बिक्री नहीं हो रही है।
इसके चलते वह आर्थिक समस्या से जूझ रहा था। वाहन चालकों का अनुमान है कि इस लिये उसने आत्महत्या करने की कोशिश की है।पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।