सिलीगुड़ी,17 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी का एनजेपी स्टेशन पूर्वोत्तर भारत के स्टेशनों में से एक है। रेलवे विभाग ने स्टेशन को हाई क्वालिटी स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया है।
दरअसल, देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक एनजेपी स्टेशन आते है। स्टेशन पर उतरते समय पर्यटकों को कई बार असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिसे ध्यान में रखकर एनजेपी स्टेशन पर पर्यटक सहायता केंद्र खोला गया है। बताया जा रहा है कि आईएनटीटीयूसी की एनजेपी शाखा की पहल से बुधवार से पर्यटक सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इस दिन श्रमिक संगठन के नेताओं ने समारोह के माध्यम से इस पर्यटक सहायता केंद्र का उद्घाटन किया।
इस संबंध में आईएनटीटीयूसी ब्लॉक-3 के अध्यक्ष सुजय सरकार ने कहा कि कई दिनों से बाहर से आने वाले पर्यटकों को तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करने की शिकायत उनको मिल रही थी। इसलिए आईएनटीटीयूसी ने पर्यटको की सहायता के लिए पर्यटक सहायता केंद्र खोला गया है। जहां 16 स्थानीय युवा पर्यटकों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
