सिलीगुड़ी, 22 फरवरी (नि.सं.)। चोरी के मामले में घर में काम करने वाली नौकरानी के पति को पानीटंकी चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम केशव बर्मन है। वह निरंजन नगर इलाके में किराए के घर में रहता है। दरअसल, गत 14 फरवरी को आश्रमपाड़ा इलाके के एक घर में चोरी की घटना घटी थी। घर के मालिक को नौकरानी पर संदेह हुआ। पूछताछ करने पर जब नौकरानी ने कुछ नहीं बताया तो 20 तारीख को मालिक ने पानीटंकी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज करा दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरानी बतासी दास से पूछताछ किया। इसके बाद शक के आधार पर नौकरानी के पति केशव बर्मन को हिरासत में लिया। जिससे खुलासा हुआ कि नौकरानी का पति टोटो चालक है। वह रोज अपनी पत्नी को छोड़ने मालिक के घर जाता आता रहता था। गत 14 तारीख सरस्वती पूजा के दिन भी केशव अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए आया था। उस दौरान घर में कोई नही था। जिसका फायदा उठाकर केशव ने घर से करीब दो लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, चोरी हुए सोने के आभूषण को पुलिस ने बरामद कर लिया।आज पानीटंकी चौकी की पुलिस ने आरोपी केशव बर्मन को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में नौकरानी का पति चोरी के आरोप में गिरफ्तार, चोरी का आभूषण बरामद
22
Feb
Feb