सिलीगुड़ी, 8 जून (नि.सं.)। फुटबॉल को बढ़ावा देने, युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विनर्स क्लब के सहयोग और विनर्स फुटबॉल कोचिंग सेंटर की पहल पर इंटर कोचिंग सेंटर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
टूर्नामेंट का आयोजन रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर किया गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 29 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें 6 महिला टीमें हैं। विभिन्न कोचिंग सेंटरों से युवा भाग लेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को होगा।
विनर्स क्लब के उपाध्यक्ष संतोष कुमार बोस ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवा फुटबॉलरों को प्रोत्साहित करना है। इस टूर्नामेंट में विभिन्न कोचिंग कैंप ने अपना समर्थन दिया है।