सिलीगुड़ी, 18 जुलाई (नि.सं.)। ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से सामान ऑर्डर करना एक युवक को काफी महंगा पर गया। 2100 रुपये की एक घड़ी और पर्स खरीदने के चक्कर में उक्त युवक के बैंक अकाउंट से 1 लाख से ज्यादा रुपये गायब हो गये। यह मामला सिलीगुड़ी नगर निगम के 22 नंबर वार्ड अंतर्गत रथखोला इलाके से सामने आयी है।
युवक का नाम अभिरूप राय (18) है। बताया गया है कि गत रविवार को अभिरूप ने एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के माध्यम से 2100 रुपये में एक घड़ी और पर्स का आर्डर किया था।
इधर,मंगलवार को अभिरूप को ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से उसके ऑर्डर को लेकर कॉल आया। जिसमें कहा गया कि जिस स्थान को वो खरीदना चाहते है, उसके लिए कैश ऑन डिलीवरी सिस्टम नहीं है। इसलिये अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके बाद उसे क्यूआर कोड भेजा गया। इसके बाद जालसाजों ने उस क्यूआर कोड के जरिए करीब 1 लाख 23 हजार रुपये गायब कर दिए। इस मामले में अभिरूप ने सिलीगुड़ी साइबर क्राइम विंग में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, शिकायत के आधार पर साइबर टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से सामान ऑर्डर करने के दौरान युवक हुआ साइबर ठगी का शिकार, उड़े 1 लाख 23 हजार रुपये
18
Jul
Jul