सिलीगुड़ी शोरूम डकैती मामला:  मध्यप्रदेश के पादरी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,12 जुलाई (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाना अंतर्गत शिवमंदिर स्थित गाड़ी शोरूम में डकैती मामले में एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया गया है कि  इस घटना में शामिल मध्य प्रदेश के नामी पादरी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर आज सिलीगुड़ी लाया गया है। आरोपियों के नाम रोहित चौहान और राजा जोगी है। दोनों मध्यप्रदेश के निवासी बताये गये है।


जानकारी के अनुसार डकैती की घटना को अंजाम देने के लिये दो अज्ञात फेरीवाले ने मध्यप्रदेश से पादरी गैंग को हायर किया था। इसके बाद यह गैंग एनजेपी के एक होटल में रुका। जहां, डकैती की पूरी प्लानिंग तैयार की गयी। घटना को अंजाम देने के लिए 15 दिनों से तैयारी चल रही थी। आखिरकार मौका मिलते ही 30 जून को उक्त गाड़ी शोरूम में बदमाशों ने धावा बोला। इस दौरान पहले सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव बांधे गये। फिर शोरूम के अंदर से तिजोरी लेकर बदमाश फरार हो गये। शोरूम प्रबंधन के अनुसार तिजोरी में करीब 24 लाख रूपये थे।इस घटना के जांच के दौरान जलपाईगुड़ी और कुचबिहार पुलिस की भी सहायता ली गयी। लेकिन,पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिली।

इधर, जांच के दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संलग्न दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जहां से पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे। सूत्रों के अनुसार एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस को मोबाइल टावर के डंप डाटा के आधार पर दो संदिग्ध नंबर मिले। इसके सहारे पुलिस डकैती गैंग को पकड़ने मध्यप्रदेश पहुंची। इस विषय में आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एडीसीपी शुवेंद्र कुमार ने कहा कि डकैती की घटना के जांच के लिए एक स्पेशल टीम तैयार की गई थी। टीम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए गत मंगलवार को गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर  मध्य प्रदेश के पादरी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज सिलीगुड़ी पहुंची। वहीं, इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। इसके साथ ही पुलिस ने डकैती के लिए इस्तेमाल हुई वाहन को भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही अज्ञात फेरीवाले जिसने पादरी गैंग को डकैती के लिये बुलाया था। उनकी तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *