सिलीगुड़ी, 6 मार्च (नि.सं.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सिलीगुड़ी पहुंची हैं। उनके साथ अभिनेत्री तथा तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहान और सिलीगुड़ी विधानसभा में तृणमूल के उम्मीदवार ओमप्रकाश मिश्रा भी थे।
आज शाम 5 बजे ममता बनर्जी, मिमी, नुसरत और ओमप्रकाश मिश्रा बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरे।बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि रसोई गैस सहित सभी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के विरोध में हम कल दोपहर 1 बजे दार्जिलिंग मोड़ पर एकत्रित होंगे। इसके बाद मैं वहां से गैस सिलेंडर लेकर एक रोड शो करूंगी।