सिलीगुड़ी ,10 जनवरी (नि.सं.)। कॉल सेंटर की आड़ में करोड़ों रूपये ठगी के एक मामले को जांच करते हुए दिल्ली पुलिस सिलीगुड़ी पहुंची है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की प्रधान नगर थाना की मदद से एक होटल के अंदर कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली साइबर सेल में करीब 5 महीने पहले एक व्यक्ति ने लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर ढ़ेड करोड़ रूपये की साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद मामले की जांच करते हुए दिल्ली साइबर सेल की टीम अब तक साइबर गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, कई गिरोह के कई सदस्य पुलिस की पकड़ से बाहर था।
इधर, जांच के दौरान दिल्ली साइबर टीम ने गिरोह के दो सदस्य को मोबाइल टॉवर लोकेशन सिलीगुड़ी पाया। इसके बाद आज दिल्ली साइबर टीम सिलीगुड़ी पहुंची और प्रधान नगर थाना को लेकर चंपासारी के देवीडांगा जाने वाली उत्पल नगर इलाके में स्थित एक होटल में अभियान चलाकर गिरोह के दो सदस्य के साथ पांच को हिरासत में ले लिया। दिल्ली साइबर टीम हिरासत में लिए गए पांचों लोगों से पूछताछ कर रही है।