सिलीगुड़ी,13 जून (नि.सं.)। कोरोना के महामारी के कारण को लेकर पूरे राज्य में सरकारी पाबंदियां लगाई गई हैं। जिसके चलते कई लोगों की नौकरी चली गई हैै।
उन लोगों को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी थाना एवं कॉलेज पाड़ा पूजा कमिटी के तत्वावधान में कोर्ट मोड़ पर रिक्शा चालकों, वैन चालकों व जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया। आज करीब 100 लोगों को भोजन दिया गया है। इस दौरान सिलीगुड़ी थाने के पुलिस कर्मी और पूजा कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।