सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (नि.सं.)। देश के साथ सिलीगुड़ी में भी 77 वां गणतंत्र दिवस पालित किया गया। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद कमिश्नर ने परेड का मुआयना किया। इस दौरान कमिश्नर सी सुधाकर को परेड के माध्यम से सलामी दी गई। इस परेड में पुलिस, रैफ के अलावा सिलीगुड़ी कॉलेज और कई स्कूल के एनसीसी कैडेट को शामिल किया गया। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने परेड के दौरान ब्रज वाहन, वाटर टैंक, एंटी रैट स्क्वाड टीम, वीआईपी बुलेट प्रूफ कार के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन किया। बाल विवाह से लेकर बाल तस्करी व मानव तस्करी को रोकने के लिए जागरूकता भरे टेबलो को परेड में शामिल किया गया। नशामुक्त समाज, सेफ ड्राइव सेव लाइफ, ट्रैफिक नियम जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में कुछ स्वयंसेवी संस्था ने भी हिस्सा लिया। आज पुलिस कमिश्नरेट मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉग शो का भी आयोजन हुआ।
