सिलीगुड़ी, 22 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर त्रिपुरारी अर्थव ने सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। आज उन्होंने पुलिस अधिकारियों को लेकर 41 नंबर वार्ड के विभिन्न जगहों का जायजा किया। कोरोना संक्रमित मृत कलिम्पोंग की निवासी महिला 41 नंगर वार्ड में अपने रिश्तेदार के घर आयी थी। इसी लिये उक्त वार्ड में बैरिकेड लगा दिया गया है, ताकि कोई इस वार्ड में न आये या वार्ड के निवासी बिना किसी काम के वार्ड के बाहर न जा पाये।
आज पुलिस कमिश्नर चंपासारी मोड़ का निरीक्षण करने के बाद रेगुलेटेड मार्केट में पहुंचे और वहां डीपीसी व आईसी के साथ बातचीत भी की। लाॅकडाउन के दौरान रेगुलेटेड मार्केट के मछली बाजार में भीड़ को कम करने के सामाजिक दूरी बना कर रखने के लिये पुलिस कई तरीके अपना चुकी है। मछली बाजार के बाहर सामाजिक दूरी बना कर सभी को लाइन में खड़ा किया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर ने थाना अधिकारियों से कहा कि पूरे मछली बाजार को सैनिटाइज की जाये और बाजार में भीड़ न हो इस और भी ध्यान रखने की आवश्यकता है।