सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्रनरेट का 11वां स्थापना दिवस पर पुलिस कमिश्नर ने ध्वजारोहण कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन

सिलीगुड़ी, 4 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्रनरेट के11 वें स्थापना दिवस पर आज पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस
कार्यक्रम का उद्घाटन सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने झंडा फहराकर किया। इस मौके पर कमिश्नर गौरव शर्मा ने पिछले 11 वर्ष में पुलिस कमिश्रनरेट की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 4 अगस्त वर्ष 2012 में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्रनरेट का गठन की थी। उस समय जितने पुलिस कर्मियों को लेकर काम शुरू किया गया था। आज उससे दो गुणा पुलिसकर्मी है। सिर्फ यही नहीं बल्कि पुलिस कमिश्रनरेट सिलीगुड़ी में अपराधी और अपराध रोकने में भी काफी सफल रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में पुलिस कमिश्रनरेट ने कई नई पहल शुरू किये है। पुलिस कमिश्रनरेट के 10 वें स्थापना दिवस के बाद से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन ने बुजुर्ग लोगों के लिए सम्मानेर बाड़ी, आम लोगों के साथ संपर्क बढ़ाने के लिए पाड़ा मीटिंग और महिला सुरक्षा को विशेष तवज्जो दी गई। 

वर्ष 2021 के अक्टूबर महीने में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विनर्स स्क्वाड का का गठन किया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की इस पहल को देखकर पूरे राज्य में विनर्स टीम तैयार करने का निर्देश दिया। विनर्स टीम की सफलता के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस दूसरी विनर्स टीम का गठन करने जा रही है। वहीं, दुर्गा पूजा से पहले तीसरे बाघिनी बैच की शुरुआत कर दी जाएगी। वर्तमान में लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक रक्षक की शुरुआत की गई है।


सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन सिर्फ अपराध ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में पहल की है। जरूरतमंद बच्चो के लिए मेट्रोपोलिटन के माटीगाड़ा और सिलीगुड़ी थाना में ई- शिक्षा की शुरुआत की है। जिसका फायदा शहर के जरूरतमंद बच्चे उठा रहे है। इसके अलावा बच्चों से लेकर बड़ों के लिए बोई बाड़ी का का भी उद्घाटन किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रक्त की कमी को दूर करने के लिए जो उत्सर्ग नाम से रक्तदान शिविर का उद्घाटन की थी। उस शिविर में मेट्रोपोलिटन के 1800 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किये है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। इसके अलावा ट्रैफिक को लेकर पुलिस कमिश्नरेट में 400 से अधिक जागरूकता शिविर किये जा चुके है।

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने पिछले एक वर्ष में 80 अपराधी को गिरफ्तार की है। जिसके पास से 50 आग्नेयास्त्र जब्त किये गए है। कमिश्नर गौरव शर्मा ने स्थापना दिवस पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के पुलिस कर्मियों को संदेश दिये कि सिलीगुड़ी को साफ सुथरा, अपराध मुक्त और ड्रग्स मुक्त रखने के उद्देश्य काम कर रही है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन आने वाले समय में और भी कई नयी पहल की शुरुआत करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *