सिलीगुड़ी , 07 जुलाई (नि.सं.)। फर्जी जज बनकर कई लाख रुपये की चुना लगाने के आरोप में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। डीडी की टीम ने बिहार से समीर दुबे और उसके साथी आलम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। दोनों को उसे बुधवार को किशनगंज अदालत में पेश कर तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर सिलीगुड़ी लाया जायेगा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, समीर दुबे ने सिलीगुड़ी के सेवक रोड पर एक व्यवसायी से बिहार के किशनगंज के एक जज और एक ऑक्शन ऑफिसर के नाम से संपर्क किया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि कस्टम ने बहुत सारा गेहूं जब्त किया है। इसकी नीलामी की जाएगी। यदि आप इसे खरीदना चाहते है तो संपर्क करे। इसके बाद व्यवसायी ने समीर दुबे को 91 लाख रुपये दे दिए।
वहीं, रूपये मिलने के बाद समीर का कोई खोज खबर न मिलने से परेशान व्यवसायी ने भक्तिनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिर डीडी की टीम ने इसकी जांच शुरू की। इसके बाद समीर दुबे और उसके साथी आलम को बुधवार सुबह किशनगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी को सिलीगुड़ी लाया जा रहा है।