सिलीगुड़ी, 04 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर के तरफ से यातायात की समस्या सहित कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन की मदद लेगी। इसी को ध्यान में रखकर बुधवार को एरियल सर्विलांस सिस्टम का उद्घाटन किया गया। इस सिस्टम का पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने महात्मा गांधी मोड़ में उद्घाटन किया।
सिस्टम के माध्यम से पुलिस शहर यातायात समस्यायों की निगरानी करेगी। समस्या होने पर वीडियो को देखकर समस्या का समाधान किया जायेगा। इसके साथ ही अन्य समस्याओं पर भी ड्रोन के जरिये नजर रखी जाएगी। वहीं त्योहारों पर भी ड्रोन के जरिये नजरदारी रखने के साथ – साथ भविष्य में ड्रोन की संख्या बढ़ाने की बात पुलिस कमिश्नर के तरफ से कही गई है।