सिलीगुड़ी, 2 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी पुलिस ने एक ही रात में तीन अलग-अलग मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सबसे पहले सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने महात्मा गांधी चौक के पास नाका चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के बैग से कुल 20 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तपन सरकार उर्फ आरिफ खान खान है।
वहीं, सुभाषपल्ली इलाके के एक घर में 26 मार्च को हुई चोरी के मामले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के नाम प्रेम दास, निखिल दास और आनंदो दास है। पुलिस ने चोरों के पास चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है।
वहीं, सिलीगुड़ी पुलिस ने 12 मार्च को थाना अंतर्गत इलाके से पकड़े गए बदमाशों के एक दल से फरार हुए आरोपियों के दो सदस्य को फूलेश्वरी के जोड़ापानी ब्रिज से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम मुकेश महतो और विप्लव राय है। आज पकड़े गए सभी 6 आरोपियों को विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है।