सिलीगुड़ी, 22 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के डाबग्राम स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेफ होम बनाने की योजना है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आज पॉलीटेक्निक कॉलेज के कमरों का जायजा लेने पहुंचे।
सरकारी अनुमति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। इस सेफ होम के प्रभारी सूर्यनगर समाज कल्याण संगठन होंगे। पहले 20 बेड वाला सेफ होम शुरू करने की योजना है। जरूरत पड़ने पर आने वाले दिनों में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। प्रत्येक बेड में ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा वहां डॉक्टर भी रहेंगे। मरीजों को सभी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।
संस्था के कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि कुछ दिनों में उन्हें सरकार से सारी अनुमति मिल जाएगी। इसके बाद सभी कार्यों को पूरा करने के बाद जल्द ही सेफ होम खोल दिया जाएगा। वहां सिलीगुड़ी शहर के कोरोना संक्रमित लोग रह सकेंगे।
कॉलेज के प्रिंसिपल शुभाशीष मुखर्जी ने कहा कि अधिकारियों ने आज कॉलेज का जायया लिया है। उन्होंने कुछ कमरे चुने हैं। हम भी सहयोग करने को तैयार हैं। वहीं, सूर्यनगर समाज कल्याण संगठन के महासचिव आशीष ब्रह्मा ने कहा कि यह सेफ होम खुलने के बाद मरीजों को फायदा होगा। जो घर पर नहीं रह पाएंगे वे यहां रह सकते है।