सिलीगुड़ी में प्रतिबंधित कफ सिरप और टेबलेट के साथ दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,16 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भक्तिनगर थाना की पुलिस ने गुरुवार देर रात सेवक रोड पर संयुक्त अभियान चलाकर  नशीले टेबलेट और प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रॉनी घोष और संतोष महतो है। दोनों सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के निवासी है। 


बताया जा रहा है कि रॉनी और संतोष दोनों कई महीने से इस तरह के धंधे में लिप्त थे। दोनों स्कूटी लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर मादक पदार्थ की डिलीवरी कर रहे थे। जिसकी भनक एसओजी को लग गई। जिसके बाद एसओजी ने भक्तिनगर थाना की पुलिस की मदद से बीती रात स्कूटी लेकर सेवक रोड पर मादक पदार्थ डिलीवरी करने पहुंचे दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जब दोनों की तलाशी ली तो भारी संख्या में नशीले टेबलेट और प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। 

जिसके बाद दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को भक्तिनगर थाना की पुलिस ने जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Casibom GirişJojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme BonuslarCasibom Girişcasibomcasibomcasibom girişbonus fırsatıDeneme Bonusu 2024bonus 2024CASİBOMcasibomcasibom girişAvrupa Yakası Escortcasibom girişcasibomcasibom