खोरीबाड़ी,5 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी प्राथमिक शिक्षा जिले के नवनियुक्त चेयरमैन दिलीप राय को आज खारीबाड़ी ब्लॉक प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया।
दिलीप राय ने अपने संबोधन में शिक्षकों से कहा कि सभी शिक्षक परिवार का हिस्सा हैं एवं सभी लोगों को मिलकर विद्यार्थियों के हित में शैक्षणिक कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास करना है। उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। इस मौके पर चेयरमैन दिलीप राय, खोरीबाड़ी सर्किल की एसआई शिल्पी विश्वास, एआई सुशांत मजूमदार एवं बीडीओ निरंजन बर्मन के साथ शिक्षा बंधु भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा शिक्षक प्रभारी अकबर अली,अवधेश जायसवाल ,लखन घोष प्रधानाचार्य हिमांशु मिस्त्री सहित 32 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक प्रभारी एवं प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे।
