सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट की मछली गद्दी मालिक एवं मजदूरों ने एक दिन के लिये बंद का किया समर्थन

सिलीगुड़ी, 28 मार्च (नि.सं.)। केंद्रीय ट्रेड युनियनों ने 28 और 29 मार्च दो दिवसीय पूरा भारत बंद का आवाहन किया। बंद के पहले दिन यानी आज सिलीगुड़ी में बंद का असर ज्यादा देखने को नही मिला। प्रति दिन की तरह ही आज भी सिलीगुड़ी में वाहनों की आवाजाही,दुकान पाट खुली ही थी। भले ही बंद का असर ज्यादा नहीं रहा, लेकिन सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट के मछली गद्दी में सभी दुकाने बंद रही।


आज एक दिन के लिए केंद्रीय ट्रेड युनियन के बंद आह्वान को मछली गद्दी के मजदूरों ने अपना समर्थन दिया। जिससे आज गद्दी में कोई काम नहीं हुआ। सुबह से पूरे मछली गद्दी में सन्नाटा पसरा रहा। इस विषय पर रेगुलेटेड मार्केट के मछली गद्दी होलसेल मार्केट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी बाप्पी चौधरी ने कहा कि यह मार्केट मजदूरों द्वारा चलता है। यहां के मजदूर सीआईटीयू को समर्थन करते है।

इसलिए केंद्रीय ट्रेड युनियन और सीआईटीयू के दो दिवसीय बंद के आह्वान को मजदूरों ने उन लोगों के साथ बातचीत कर एक दिन का समर्थन दिया है। आगामी कल यानी मंगलवार से मार्केट फिर से खुल जाएगा। सोमवार बंद रहने से उन लोगों को काफी नुकसान हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *