सिलीगुड़ी,15 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाईपास पर लगातार हादसे हो रहे हैं। जिसके चलते कई लोगों की जान जा चुकी है। इसी के प्रतिवाद मेंं डाबग्राम-फूलबाड़ी की भाजपा विधायक शिखा चटर्जी सड़क पर उतरी है। आज शिखा चटर्जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। करीब 1 घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
आपको बता दें कि सोमवार की शाम इस्टर्न बाईपास के भारी मोड़ इलाके में सड़क हादसे में एक पांच साल के बच्चे की जान चली गयी थी। इसके अलावा लगातार हो रहे हादसों को लेकर बुधवार को विधायक शिखा चटर्जी और भाजपा नेता-कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे सड़क जाम में शामिल हुए।इससे पहले भी विधायक इस्टर्न बाईपास पर स्ट्रीट लाइट और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतती थी। लेकिन इसके बाद कोई काम नहीं हुआ। विधायक ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान जा रही है।
इस संबंध में विधायक शिखा चटर्जी ने कहा कि ईस्टर्न बाईपास में 5 शराब की दुकानें हैं। उन जगहों पर स्ट्रीट लाइट, बैरिकेड और ट्रैफिक की व्यवस्था है, लेकिन ईस्टर्न बाईपास के बाकी हिस्से में कहीं भी ऐसी व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।इस मुद्दे को लेकर हम पहले भी कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए नहीं तो हम बृहद आंदोलन में शामिल होने के लिए मजबूर होंगे।