सिलीगुड़ी टाइम्स की खबर का असर, गंभीर बीमारी से जूझ रही बच्ची के लिए दो युवक ने बढाया मदद का हाथ

सिलीगुड़ी, 04 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद  सिलीगुड़ी के दो युवक एक गरीब परिवार की मदद के लिए सामने आये है। युवकों का नाम शुभांकर महतो और लोकनाथ साहा है।  गौरतलब है कि राजगंज ब्लाॅक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के साहेबबाड़ी गांव के निवासी नृपेन दास एक दिहाड़ी मजदूर है। जिसके चलते उसे अपना परिवार चलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गत 1 अगस्त को नृपेन दास की बच्ची का जन्म हुआ।
लेकिन, जन्म के बाद ही नन्ही सी बच्ची गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गयी। बच्ची की रीढ़ अंग्रेजी के U की आकार की हो गयी है। चिकित्सकों ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बच्ची की इलाज करवाने की सलाह दी थी। लेकिन, इस इलाज के लिए 2 लाख रुपये की आवश्यकता है। लेकिन मजदूर परिवार के लिए इतना रूपये जुगार कर पाना असंभव था।
जिसके बाद असहाय परिवार ने अपनी मासूम बच्ची को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई थी। वहीँ, सिलिगुरी टाइम्स में इस खबर को देखने के बाद सिलीगुड़ी के उक्त दोनों युवक ने मानवता का परिचय देते हुए बच्ची के इलाज की जिम्मेदारी उठायी है। बताया गया है कि इन युवकों ने आज पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात करने के बाद बच्ची को इलाज के लिए सिलीगुड़ी लेकर आये है।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *