सिलीगुड़ी संलग्न शांतिपाड़ा में शिशु उद्यान खोलने की स्थानीय लोगों ने की मांग

सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (नि.सं.)। इलाके का शिशु उद्यान वर्तमान में नशे का अड्डा बना हुआ है। रात के समय उस शिशु उद्यान के सामने शराबियों का जमावड़ा लगता है। जिसे इलाकावासियों ने अचानक बंद कर दिए गए शिशु उद्यान को खोलने की मांग की है। बताया गया है कि फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत शांतिपाड़ा में एक शिशु उद्यान है। मूल रूप से इस उद्यान में इलाके के बच्चे खेलते थे। हालांकि, यह उद्यान कई वर्षों से सामान्य रूप से खुला रहता था,लेकिन तीन महीने पहले शिशु उद्यान को बंद कर दिया गया। हालांकि, शिशु उद्यान क्यों बंद किया गया, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।


स्थानीय निवासियों ने बताया कि शिशु उद्यान बंद होने के कारण बाहरी लोग यहां अड्डा जमाते है। इतना ही नहीं रात होने पर शिशु उद्यान के सामने नशे की महफिल जमती है। उन्होंने कहा कि पार्क खुलने से इलाके के बच्चे यहां खेल सकेंगे।

इस संबंध में फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान सुनीता राय चक्रवर्ती ने कहा कि शिशु उद्यान को टेंडर के माध्यम से इलाके के एक व्यक्ति को दिया गया था। उन्होंने कुछ दिन पहले एक पत्र के जरिए कहा था कि वह पार्क का संचालन नहीं कर पाएंगे। प्रधान सुनीता राय चक्रवर्ती ने कहा कि हम पूरे मामले को देखेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *