सिलीगुड़ी, 8 अप्रैल (नि.सं.)। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से 14 अप्रैल तक पूरे देश में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रड़ी में आज सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा की ओर से गोसाईपुर संलग्न चंडालजोत प्राथमिक विद्यालय के मैदान मेें एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
इस शिविर में आम लोगों को स्वास्थ्य जांच के अलावा निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं। इस दौरान सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष आनंदमय बर्मन, जिला सचिव लक्ष्मी शर्मा, सजल कांति सरकार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
