सिलीगुड़ी, 16 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी से चोरी हुआ मालवाहक ट्रक को फिल्मी अंदाज में उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम शाहनवाज अहमद (23) और आरिफ(25) हैं। ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये गये है।
बताया गया है कि गत 8 अगस्त को एक मालवाहक ट्रक फूलबाड़ी से रायगंज व बुनियादपुर होते हुए बालुरघाट के लिए रवाना हुआ था। लेकिन जब ट्रक समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा तो निजी संस्था के प्रबंधन ने एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि ट्रक को बेचने के लिए उत्तर प्रदेश ले जाया गया है।
इसके बाद पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश पहुंची। उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से चोरी हुआ ट्रक को बरामद कर लिया गया है। साथ ही शाहनवाज अहमद और आरिफ को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी दोनों युवक लंबे समय से विभिन्न स्थानों से ट्रक चोरी कर उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए ले जाते थे।
फिलहाल पुलिस आरोपियों को लेकर सिलीगुड़ी पहुंच चुकी है। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। बताया गया है कि जांच के हित में अदालत में आरोपियोे की पुलिस हिरासत की मांग की जायेगी।