सिलीगुड़ी,5 दिसंबर (नि.सं.)। एनजेपी थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सजल बर्मन है।बताया गया है कि 12 नवंबर को अंबिकानगर छोटोपुकुर इलाके से एक बाइक चोरी हो गई थी। इसके बाद एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने सजल बर्मन को बुधवार को साउथ कॉलोनी ग्वालाबस्ती से बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि उसने बाइक मयनागुड़ी में बेच दी है। जिसके बाद एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने मयनागुड़ी से चोरी की बाइक बरामद कर ली। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।