सिलीगुड़ी,17 सितंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी से 14 वर्षीय लापता नाबालिग को बिहार से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम रुदल कुमार है।
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के सूर्यसेन कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय नाबालिग का युवक के साथ फेसबुक के जरिए परिचित हुआ था। पहले दोस्ती हुई और बाद में दोनों के बीच प्यार हो गया। इसके बाद 30 अगस्त को नाबालिग लापता हो गई। जिसके बाद नाबालिग न मिलने पर परिजनों ने एनजेपी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
दर्ज शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि नाबालिग बिहार में है। इसके बाद पुलिस की टीम नाबालिग की तलाश में बिहार रवाना किया गया। जिसके बाद नाबालिगा को 16 सितंबर को बिहार के शंकरपुर थाना क्षेत्र के दमगड़ा से बरामद कर लिया गया। वहीं, आरोपी रुदल कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी युवक नाबालिगा को बिहार किस लिए ले गया था। आरोपी को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।