रेलवे लाइन से बरामद शव के पेट पर हैं सर्जरी के निशान, सेना जवान का शव है या नहीं असमंजस में पुलिस 

सिलीगुड़ी, 18 जनवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस लापता सेना के जवान के मामले की जांच कर रही है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर खुद घटना की जांच कर रहे है।


इस बीच सिलीगुड़ी पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एनजेपी थाने की पुलिस फिर से मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। हालांकि डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, फिर भी पुलिस टीम 25 साल के सेना जवान की तलाश कर रही है। पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि 11 तारीख को फांसीदेवा के निजबारी में रेलवे लाइन के किनारे से जीआरपी ने जो शव बरामद किया था, उसके पेट पर सर्जरी के निशान है। लेकिन जवान वीरब्रक्ष्मानंद रेड्डी के परिवार ने पुलिस को बताया कि उनके पेट की कोई सर्जरी नहीं हुई है। इसके बाद से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस असमंजस में पर गए है। 


यदि वास्तव में जवान की कोई सर्जरी नहीं हुई है तो रेलवे लाइन से मिला शव आखिरकार किसका है। क्योंकि उस शव से 200 मीटर की दूरी पर जवान का बैग और दो मोबाइल फोन बरामद हुए थे। एक Android फ़ोन रेलवे लाइन में मिला था। जो टूट चुका था। वहीं, बैग के अंदर से एक छोटा सा कीपैड फोन बरामद हुआ था। जो फोन स्विच ऑफ था, लेकिन एंड्रॉइड फ़ोन चालू था।  

वहीं, जवान का बड़े भाई डीएनए जांच के लिए सिलीगुड़ी पहुंच चुके है। जिनका ब्लड सैंपल भी लिया जा चूका है। लेकिन इससे कुछ लाभ नहीं हुआ है। इसलिए जवान के पिता या मां को सिलीगुड़ी बुलाया गया है। जिनका जीआरपी नमूने एकत्र करेंगे और उन्हें कोलकाता स्थित फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusugrandpashabet girişbahsegel girişcasibombaywin girişmatadorbet girişMARSBAHİSMARSBAHİS GÜNCEL GİRİŞcasibom