सिलीगुड़ी, 5 मार्च (नि.सं.)। तृणमूल कांग्रेस ने 2021 के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सिलीगुड़ी विधानसभा में तृणमूल के उम्मीदवार के रूप में ओमप्रकाश मिश्रा, डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में गौतम देव और माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी में नलिनी रंजन राय को तृणमूल उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं, ओमप्रकाश मिश्रा के नाम की घोषणा होेने बाद जिला तृणमूल कांग्रेस में नाराजगी है, लेकिन इस नारजगी को कोई भी जाहिर करना नहीं चाहता। हालांकि, कईयों की इच्छा है कि स्थानीय तृणमूल ही उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़े। दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि उम्मीदवार को भी हो सकता है और उन्हें जितना ही हमारा लक्ष्य है।
आज तृणमूल के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष रंजन सरकार, युवा तृणमूल अध्यक्ष कुंतल राय समेत अन्य जिला नेताओं ने कहा है कि वे सभी ओमप्रकाश मिश्रा के समर्थन में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। इसके अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी व्यापक चुनाव प्रचार किया जायेगा। वहीं, तृणमूल नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि सभी उम्मीदवार जीतेंगे।