सिलीगुड़ी,10 नवंबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना अंतर्गत मोहरगांव गुलमा चाय बागान इलाके से संदिग्ध हैंड ग्रेनेड बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मोहरगांव गुलमा चाय बागान कार्यालय अंतर्गत इलाके में स्थानीय लोगों ने हैंड ग्रेनेड नुमा के वस्तु को देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने प्रधान नगर थाना को दी। खबर मिलते ही पुलिस, आईबी और सीआईडी की टीम मौके पर पहची। वहीं, सुरक्षा के तहत टीम ने विस्फोटक के चारो तरफ बालू की बोड़ी रख दी है। कल सीआईडी की टीम विस्फोटक को निष्क्रिय करेंगी।
