खोरीबाड़ी,1 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी सेवा केंद्र की ओर से नक्सलबाड़ी चाय बागान के बांसबाड़ी में राशन कार्ड से वंचित परिवारों को राशन सामग्रियां वितरितकिये गये है।इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी सेवा केंद्र के गणेश प्रधान, एमिल कुजूर, एसरील उपल, वाल्मीक बारला समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए वाल्मीक बारला ने बताया चाय बागान क्षेत्रों में गरीब मजदूरों के बीच हो रही खाद्य समस्याओं को देखते स्वयं सेवी संस्था सेवा केंद्र की ओर से राशन कार्ड से वंचित करीब 39 परिवारों को 5 किलो चावल, 500 ग्राम तेल, 500 ग्राम दाल, 500 ग्राम सोयाबीन और एक पैकेट आटा दिये गये है।