सिलीगुड़ी, 16 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर संलग्न डाबग्राम 2 अंचल के थारोघाटी पुल के पास नेपाली बस्ती इलाके में बाइसन ने जमकर तांडव मचाया है। बताया गया है कि आरज सुबह स्थानीय निवासियों ने इलाके में बाइसन को देखा। उसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।
खबर मिलते ही बैकुंठपुर डिवीजन के डाबग्राम रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। फिलहाल वनकर्मियों ने पूरे इलाके में तलाशी शुरू कर दी हैं। वन विभाग द्वारा माईकिंग के जरिये लोगों को सतर्क किया जा रहा है। हालांकि, अब तक बाइसन नहीं मिला है।
