सिलीगुड़ी,30अप्रैल (नि.सं.।सिलीगुड़ी स्थित इस्कॉन मंदिर में दीघा में आयोजित जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। बुधवार को जिला प्रशासन ने इस्कॉन मंदिर परिसर में एलईडी स्क्रीन पर मंदिर के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, दार्जिलिंग की जिलाशासक प्रीति गोयल, सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर समेत अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर गौतम देव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मंदिर राज्य के धार्मिक और पर्यटन मानचित्र पर एक नया आयाम स्थापित करेगा और उन्होंने स्वयं आने वाले दिनों में दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने की इच्छा व्यक्त की।